करमाटॉर(जामताड़ा)
अंचल सभागार भवन में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन भुदोलिया की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी मजदूर को मुफ्त राशन देने को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि वैसे प्रवासी मजदूर जिनका राशन कार्ड नहीं है एवं राशन लेने योग्य हैं वैसे व्यक्ति की सूची जल्द से जल्द तैयार कर वैसे मजदूरों को राशन चावल एवं चना 15 जुलाई के अंदर वितरण करने को कहा गया। इसके अलावा योग्य व्यक्ति जो सुखी संपन्न है अर्थात चार पहिया वाहन, चार पक्का मकान ,सरकारी नौकरी एवं सरकारी पेंशन वाले राशन कार्ड धारी जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड बंद करवा ले नहीं तो वैसे सुखी संपन्न राशन कार्ड धारी जिनको नोटिस कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एवं इसकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा, नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी राय, रतन सिंह, सुरेश मंडल, मुबारक अंसारी, कमल जयसवाल ,राजेंद्र भगत, सतनारायण शाह, ललित कुमार, मोनू शाह ,गुलजार मंडल समेत दर्जनों पीडीएस दुकानदार बैठक में उपस्थित थे।