चीन से पैदा हुए ‘कोरोना वायरस’ ने आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला रखा है।अपने को विश्व की महाशक्ति समझने वाला देश अमेरिका एवं आर्थिक और चिकित्सकीय सुविधाओं से सम्पन्न इटली,स्पेन जैसे देश भी इसके बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने में बौने साबित हो रहे है। लेकिन हमारे देश मे अभी यह वायरस संक्रमण के आरंभिक स्तर पर है और हमारी सरकार इसे नियंत्रण में रखने की हर संभव कोशिश कर रही है।इस उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सक्षम देशवासियों से इस आपदा की घड़ी में सरकार के साथ तन-मन-धन से सहयोग की अपील की है।देशवासी हर तरह से सहयोग भी कर रहे है।मानवता की रक्षा के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त निर्माण कंपनी “रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी”- जिसके गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की ज्वलंत मिशाल है हाल ही में इस कंपनी द्वारा निर्मित “झारखंड विधानसभा भवन”- ने प्रधानमंत्री के कारुणिक अपील का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख,बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, झारखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख,त्रिपुरा के मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख,बिहार के बेगूसराय जिला के सदर अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड और वेंटीलेटर की व्यवस्था के लिए 15 लाख तथा देबराहा बाबा ट्रस्ट को गायों के लिए चारा-दाना की व्यवस्था के लिए 5 लाख,कुल मिलाकर 1 करोड़,10 लाख का सहयोग राशि प्रदान किया है। कंपनी के निदेशक रंजन कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए उनकी कंपनी हर तरह से सरकार को सहयोग करने को तत्पर है साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर तन और मन से मानवता की सेवा करें।
रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के निदेशक रंजन सिंह ने दिए सरकार को 1 करोड़ 10 लाख
Previous Articleएक आत्मचिंतन भरा निवेदन
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल