*रानीडीह ग्राम में शादी समारोह में गिरिडीह से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर पूरे गांव को किया गया विलेज कोरेंटाइन*
*आम लोग घबराएं नहीं, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन करें – उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से.)*
*संक्रमित मरीज को तत्काल कोविड 19 अस्पताल उदलबनी में आइसोलेट किया गया।*
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने गिरिडीह से जामताड़ा के रानीडीह ग्राम में शादी समारोह में आए युवक की कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया।
दिनांक 26.06.2020 को प्राप्त सूचनानुसार ग्राम -महेशमुंडा, थाना- गांडेय, जिला- गिरिडीह का एक व्यक्ति उम्र 34 वर्ष जिनका सैंपल लिया गया था। वह जामताड़ा जिले के रानीडीह थाना जामताड़ा में दिनांक 25.06.2020 को आया है एवं उक्त व्यक्ति का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।
चूंकि इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक 287 दिनांक 10 अप्रैल 2020 के आलोक में उक्त मामला पुलिस अनुमंडल, जामताड़ा जॉन के जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र में पड़ता है जिसके प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी निम्नलिखित हैं।
*ज़ोन 1 पुलिस अनुमंडल, जामताड़ा*
श्री सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ,जामताड़ा के नेतृत्व में निम्न प्रशासनिक पदाधिकारी जामताड़ा प्रखंड हेतु प्रतिनियुक्त हैं
1. श्रीमती अमृता प्रियंका एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा
2. श्री असीम बाड़ा, अंचल अधिकारी, जामताड़ा
स्वास्थ्य कर्मियों की टीम (मेडकल टीम E-1)
1. डॉ एसके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी
2. डॉ दुर्गेश झा ,विशेषज्ञ चिकित्सक
3. सुनीता कुमारी ,सी एच ओ
4. नमिता रानी मंडल, ए एन एम
5. अखिलेश प्रसाद, एल टी
जिला नियंत्रण कक्ष से श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय उक्त मेडिकल टीम की सुरक्षा का नेतृत्व करेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर या उपरोक्त टीम को समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस बल के साथ संबंधित स्थान पर प्रस्थान करेंगे।
पुलिस पदाधिकारी
श्री अरविंद उपाध्याय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्व में इनके साथ निम्न पुलिस पदाधिकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है
1. पु0 नि0 मनोज कुमार
2. पु0 नि0 सुबोध कुमार यादव
3. पु0 नि0 सुरेश प्रसाद
4. परि0 पु0 अवर निरीक्षक सुमित झा
5. परि0 पु0 अवर निरीक्षक विजय कुमार (करमातांड)
6. परि0 पु0 अवर निरीक्षक रोशन कुमार (मिहिजाम)
7. पु0 अवर निरीक्षक रंजीत राम (नारायणपुर थाना)
उक्त परिप्रेक्ष्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी जाम तारा अंचल अधिकारी जाम तारा को निर्देश दिया गया है कि सतर्कता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक 287 दिनांक 10 अप्रैल 2020 के आलोक में अविलंब कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम के सहयोग से संक्रमित व्यक्ति एवं अन्य संबंधित को मास्क एवं उपर्युक्त सुरक्षा प्रदान करते हुए पुलिस की सुरक्षा में एंबुलेंस से उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल (ओल्ड एज होम, जामताड़ा) में लाया जाए। साथ ही आपस में समन्वय स्थापित करते हुए संक्रमित स्थल को एपी सेंटर मानते हुए 200 मीटर की परिधि को पूर्णतः सील करेंगे तथा पूरे इलाके को सनराइज कर दें तथा पूरे इलाके को सैनिटाइज करें। संबंधित प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम (मेडिकल टीम E-1) से समन्वय स्थापित कर उक्त quarantine centre मे रह रहे सभी व्यक्तियों का सैंपल कलेक्ट कर जांच हेतु भेजेंगे । साथ ही उन्हें कोरेंटाईन आइसोलेट करना सुनिश्चित करेंगे। तथा सभी का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल संग्रह कर जांच करने हेतु भेजेंगे।
*स्वास्थ्य मंत्रालिक द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में*-
* Covid 19 से संभावित संक्रमित के घर को एपिसेंटर बनाया जाता है तथा एपिसेंटर से 200 मीटर की परिधि तक पेरीफेरी आरआरटी बनाया गया है
ग्राम रानीडीह (संक्रमित स्थल) को एपी सेंटर मानते हुए कोविड 19 से संक्रमित संभावित व्यक्ति के घर से 200 मीटर की परिधि में पूरे गांव को पूर्णतः सील किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि पूरे गांव को विलेज कोरेंटाइन के रूप में रखेंगे ताकि इस गांव से कोई भी व्यक्ति बाहर ना आ सके और ना ही बाहरी व्यक्ति या संबंधी अंदर गांव में आ सके यहां तक कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हो तो उन्हें भी गांव के बाहर ही रोक देंगे आवश्यकता अनुसार उन्हें भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखेंगे। इस दौरान संबंधित जिला स्तरीय टीम सभी घरों का सर्वे करेंगे एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे तथा अन्य संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन करेंगे एवं इसे जांच हेतु भेजेंगे।
*एपिसेंटर के 200 मीटर से ग्राम रानीडीह की सीमा की परिधि तक (कंटेन मेंट ज़ोन आरआरटी) बनाया जाता है।*
इस जोन को भी पूर्णतः सील किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि इस जोन के कोई भी व्यक्ति बाहर ना आ सके और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति या संबंधी अंदर गांव में आ सके। साथ ही इस जोन हेतु एक एएनएम एवं एक सहायक शिक्षक की टीम गठित कर जिस की सूची संलग्न है के अनुसार संभावित संक्रमित व्यक्ति के घर से 3 किलोमीटर की परिधि में वहां के सेक्टर सर्विलांस टीम के साथ सभी घरों का सर्वे करेंगे एवं कांटेक्ट करेंगे तथा अन्य संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन हेतु टीम में प्रतिनियुक्त दोनों एलटी से संपर्क करेंगे।
*एपिसेंटर से 3 किमी से 7 किमी की परिधि तक (बफर जोन आरआरटी) बनाया जाता है।*
इस जोन हेतु एक एएनएम एवं एक सहायक शिक्षक की टीम गठित कर जिस की सूची संलग्न है के द्वारा संभावित संक्रमित व्यक्ति के घर से 7 किलोमीटर की परिधि में वहां के सेक्टर सर्विलांस टीम द्वारा पूर्व में गठित टीम सभी घरों का सर्वे करेंगे एवं अन्य संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने की स्थिति में सैंपल कलेक्शन हेतु टीम में प्रतिनियुक्त दोनों एलटी से संपर्क करेंगे।
*NOTE -Epicentre से 200 की परिधि तक वहां का सेक्टर सर्विलांस टीम का कार्य स्वतः बंद हो जाएगा एवं उन्हें चिकित्सीय परामर्श के अनुसार क्वॉरेंटाइन भेजा जाएगा।*
इसके अतिरिक्त कोविड-19 से संक्रमित स्थल रानीडीह ग्राम में प्रभारी पदाधिकारी, अग्निशमन, जामताड़ा अपनी पूरी टीम के साथ मोहल्ला राजबाड़ी क्षेत्र में डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करेंगे। वैसे स्थल जहां पर अग्निशमन वाहन के प्रवेश में कठिनाई हो वैसे स्थलों पर सिविल सर्जन, जामताड़ा संबंधित क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मोबाइल डिसइनफेक्टेंट के माध्यम से छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा छिड़काव का सतत पर्यवेक्षण हेतु एटीएम /बीटीएम की प्रतिनियुक्ति करेंगे । जो छिड़काव कार्य का सतत पर्यवेक्षण करेंगे।
उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी ,जामताड़ा को आवश्यकता अनुसार छोटी गाड़ी, सवारी गाड़ी एवं बस इंधन के साथ सभी को सैनिटाइज कराकर तैयारी की स्थिति में रखेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा प्रमुख विकास पदाधिकारी, जामताड़ा एवं संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी इस अभियान में आवश्यक लॉजिस्टिक सपोर्ट एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएंगे। उक्त संक्रमित क्षेत्र स्थल हेतु आवश्यक खाद्य सामग्री आदि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जामताड़ा द्वारा संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्य हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पंचायत स्तर पर 2-2 टीम का गठन किया गया है । उपरोक्त कार्यों के अनुपालन कराने हेतु तथा सतत पर्यवेक्षण अनुश्रवण करने हेतु श्री सुधीर कुमार अनुमंडल पदाधिकारी ,जामताड़ा को वरीय प्रभारी के रूप में नामित किया गया है एवं निर्देश दिया गया है कि इस कार्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए उपायुक्त को प्रतिवेदित करेंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार निम्न प्रश्नों को भी संधारित करेंगे-
*Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने पर पॉजिटिव व्यक्ति से पूछे जाने वाले सवाल-*
1.आपका कोविड-19 पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट कब आया?
2.आपके परिवार में कौन-कौन (कितने सदस्य) हैं ?
3.वर्तमान में आपके साथ कौन-कौन रह रहा है या आप किन-किन लोगों के साथ अपना घर या घर के कमरे को साझा कर रहे हैं ?
4.विगत 28 दिनों में आपका अपने किन-किन रिश्तेदारों, मित्रों के साथ मिलना हुआ है?
5. विगत 28 दिन में आपके द्वारा निम्न से किन-किन लोगों से मिलना हुआ है-
नौकर
रसोईया
सफाई कर्मी
माली
ड्राइवर
बिजली मिस्त्री
होम डिलीवरी के व्यक्ति इत्यादि 6.विगत 28 दिनों में आपका किन-किन शिक्षकों, मित्रों, सह कर्मियों से मिलना हुआ है?
7. विगत 28 दिनों में आपने कौन से सामुदायिक किचन, दाल भात केंद्र पर भोजन ग्रहण किया है?
8. विगत 28 दिनों में आप कौन से जन वितरण प्रणाली किराना दुकान ,दवाई दुकान कोई अन्य दुकान जहां आपका जाना हुआ है ?
9. विगत 28 दिनों में आपका कौन से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक बैठक वार्ता मेला आपने अटेंड किया है और आपके साथ साथ और कौन-कौन थे?
10. विगत 28 दिनों में आपने कौन सा चापाकल, कुआं या कोई अन्य जल स्रोत का प्रयोग किया है?
11. विगत 28 दिनों में आपने कौन कौन से सामाजिक स्थलों का भ्रमण किया यथा कार्यस्थल, सरकारी दफ्तर, विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि ?
12. विगत 28 दिनों में आप कौन से परिवहन का आपने प्रयोग किया तथा , कार, बस साइकिल , ऑटो, ट्रेन इत्यादि आपके साथ और कौन थे जानकारी हो तो बताएं?
होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों से पूछे जाने वाले सवाल
1. आपके घर ,गांव वार्ड में कोई व्यक्ति है जो home quarantine में है और वे अपने घर से बाहर निकले हो ?
2.आपके घर ,गांव वार्ड में सामाजिक दूरी का अनुपालन हो रहा है या नहीं ?
3.क्या आप होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए अपना समाचार पत्र, स्टेशनरी के समान कॉपी ,कलम पेंसिल, किताबें इत्यादि (चादर ,पानी का बोतल इत्यादि ) home quarantin के अन्य सदस्यों या अन्य घर के अन्य व्यक्तियों या मोहल्ला के अन्य लोगों के बीच साझा किया है या नहीं?
4.क्या आप मास्क पहन रहे हैं, अपने हाथों को दो-तीन बार अच्छे से साबुन/ हैंड वास इत्यादि से धो रहे हैं या नहीं?
5. क्या आप अपने हाथ यह प्रयोग में लाने वाले चीजों यथा मास्क , फोन, अपने घर या बाथरूम के दरवाजे या अन्य वैसी सतह जिन्हें आप बार-बार छुते हैं उस दो-तीन घंटे में उसे डिसइनफेक्ट या सैनिटाइज कर रहे हैं या नहीं?
6 क्या आप अपने प्रयोग किए गए कचड़ों या मास्क, टिशू पेपर को नियमानुसार बंद बैग में नष्ट करते हैं या नहीं?
7 क्या आपके पास पर्याप्त मात्रा में भोजन, पानी, दवाएं आदि है या नहीं?
8. क्या आप अपने घर के सतहों, पर्दों ,दरवाजों , बाथरूम को डीसइंफेक्शन या सैनिटाइज कर रहे हैं या नहीं?
9. क्या आपको अपने मकान मालिक द्वारा घर खाली करने की धमकी दी जा रही है ?
10.क्या आपको आपको आपके समाज से सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है या नहीं ?
11.क्या आपको निम्न में से कोई स्वास्थ्य संबंधी लक्षण है या नहीं बुखार
सूखी खांसी
सांस लेने में तकलीफ
बदन में दर्द
बंदनाक
बहती नाक
डारिया
गले में खराश अथवा दर्द
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं एवं सभी पुलिस टीम एवं स्वास्थ्य टीम को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों को एपी सेंटर ,बफर जोन एवं कंटेनमेंट जॉन में बांटकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मरीजों के मिलने के स्थान को एपी सेंटर मानते हुए 200 मीटर तक सील / घेराव किया गया है । कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में ना बाहर जा सकता है और ना ही कोई इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है।
*हो जाए सतर्क , निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर होगा F.I.R.- उपायुक्त श्री गणेश कुमार*
उपायुक्त ने जामताड़ा वासियों से अपील किया है कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती है। उपायुक्त ने कहा है कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत होने पर FIR भी किया जाएगा।