निजाम खान
*■ रात्रि 09 बजे के बाद सड़को पर निकल कर एक जगह न हो इक्कट्ठा:- उपायुक्त….*
=====================
आज दिनांक 22.03.2020 सुबह 7 बजे से देशभर में जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो गई। इसको लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलावासियों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इसके अलावे उपायुक्त ने सभी को रविवार को पूरा दिन अपने घरों पर अपने परिजनों के साथ रहने की सलाह दी है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना को आगे फैलने से रोकने का हर संभव प्रयास करना है,जिसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। अगर एक भी व्यक्ति के कारण कोरोना आगे फैलता है तो सभी को उसका नुकसान भुगतता पड़ सकता है। वर्तमान समय में सबको मिलकर एक दूसरे की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए काम करना होगा। अगर कहीं भी ढील रह गई तो सबके लिए खतरा संभव है। इसलिए सभी लोग मिलकर जनता कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। बिना वजह अपने घरों से न निकले और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। सबसे महत्वपूर्ण रात्रि 09:00 बजे के बाद अपने घरों में ही रहे, ताकि सड़को पर ज्यादा भीड़-भाड़ न जमा हो। प्रयास करे कि कर्फ्यू के तहत घरों से बाहर न निकलें। खुद की, परिवार की, समाज की और देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। यह बेहद सतर्क रहने का समय है और इसी में हम सभी की बेहतरी है।
*■ जनता कर्फ्यू नहीं मानने वालों पर जुर्माने की बात अफवाह :- उपायुक्त….*
उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए सख्ती या जुर्माना लगाने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस तरह की बातें पूरी तरह से अफवाह हैं। आप सभी से आग्रह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों की जगह लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें।