राजेश्वर पांडे के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन
कहने को तो मजदूरों के नेता पर प्रायः सबों के दिलों पर राज करने वाले राकेश्वर पांडेय के 60वे जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद
को भी निमंत्रण दिया और आग्रह भी किया एक कवि सम्मेलन करने को अपने इस सुनहरे अवसर पर ।परिषद के सदस्यों ने बखूबी निभाया भी ।चाहे अधय्क्ष शैल जी हों,सुगन्धा, राजेन्द्र जी, बसंत जी या सूरज ।सबों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर राकेश्वर पांडेय को मंत्रमुग्ध कर दिया ।उन्होंने भी ऐसे आयोजन को हर वर्ष करने का आग्रह भी कर दिया ।
मजेदार रहा ये राकेश्वर पांडे का जन्मोत्सव जयंत श्रीवास्तव ने राकेश्वर पांडेय को पुनः जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी और मजे की बात रही उनकी पुत्री ज्योति ने भी एक सुन्दर रचना की प्रस्तुति देकर न सिर्फ कवियों को बल्कि अपने पिता को अचंभित कर दिया ।बस फिर क्या था कवियों ने भी उन्हें अपने परिषद का सदस्य बना डाला ।