बीकानेर (राजस्थान). राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगपुर के समीप आज सोमवार 18 नवम्बर की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बस व ट्रक की सीधी टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस टक्कर के बाद वाहनों में आग भी लग गई, जिससे यात्रियों को बचने का मौका नहीं मिल सका.दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरपुर इलाके में नेशनल हाईवे-11 पर हुआ. यह टक्कर एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, बस में सवार कई यात्री बुरी तरह झुलस गए. घटना के जानकारी लगते ही पूरे इलाके मे कोहराम मच गया. वहीं जो लोग घायल हुए हैं उनका कहना है कि हम लोग तो आपस में बात कर रहे थे. सोचा नहीं था कि कुछ पलों बाद हमारे साथ इस तरह का हादसा हो जाएगा.
हर तरफ थी चीख-पुकार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बस के अंदर से निकला. इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर तुंरत क्रेन को बुलाया गया जिससे बस और ट्रक को सीधा किया गया.
चश्मदीदों ने बताया हादसे का वो मंजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक का आधा हिस्सा बस के अंदर जा घुसा. यात्री बस में बुरी तरह से फंसे हुए थे, वह चीखने के अलावा कुछ नहीं कर सके. किसी तरह लोगों को वहां से निकाला गया. इसके कुछ देर बाद दोनों वाहनों में आग भी लग गई. जिसमें ट्रका का ड्राइवर उसमें झुलस गया. इसके बाद दमकल की गाडिय़ां बुलाकर आग को बुझाया गया