निजाम खान
चतरा :राजद का 24वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव के आवास पर मनाया गया।कार्यक्रम को झारखंड सरकार के माननीय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के निर्देशानुसार राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। इस कार्यक्रम में राजद के कई गणमान्य अधिकारियों के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि गरीबों के मसीहा लालू यादव के नीतियों को एक एक जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सामाजिक न्याय और गरीबों को अधिकार दिलाने के लिए हमसब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सबको एक साथ जोड़कर इसपर कार्य करेंगे, तभी लालू जी के सपनों को साकार किया जा सकेगा। आनेवाले दिनों में राजद पूरे झारखंड में सदस्यता अभियान चलाएगी, इसके लिए राजद के सभी अधिकारी तैयार व सजग हैं।इस कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद सदस्य अरुण यादव, नन्दकिशोर ठाकुर, डॉ मुर्तुजा, मोहम्मद हारून, भोली साहू, प्रतीक प्रकाश, सौरव अग्रवाल, बिरेन्द्र दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।