राकेश्वर पाण्डेय और परबिंदर सिंह सोहल को बीर खालसा दल ने किया सम्मानित
INTUC के झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश्वर पाण्डेय और सचिव के रूप में परबिंदर सिंह सोहल के चुने जाने पर आज बीर खालसा दल की तरफ से अध्यक्ष रविन्दर सिंह रिंकू और गुरदीप सिंह लाडी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया। रविन्दर सिंह रिंकू ने कहा कि “मैं और पूरा सिख समुदाय इस बात से खुश है कि राकेश्वर पाण्डेय जी को प्रदेश अध्यक्ष और परबिंदर सिंह सोहल जी को सचिव का पदभार मिला है और इस पद के पदभार को संभालने के लिए सबसे उपयुक्त और प्रभावशाली व्यक्तित्व का चुनाव भी हुआ है।”
इस सम्मान समारोह के दौरान बीर खालसा दल की ओर से जगदीप सिंह, हरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सोनू सिंह, जगतार सिंह, जसवीर सिंह गिल, हैप्पी सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।