शमशेर अहमद
पाकुड़:रांची विश्वविद्यालय परिसर स्थित झारखंड वॉलीबॉल संघ के कार्यालय में झारखंड वालीवॉल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
पाकुड़ जिला से हिसाबी राय पाकुड़ जिला वालीबाल संघ एवं प्रशिक्षक श्री संजय कुमार ओझा ने आज के सम्मेलन में पाकुड़ का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव शेखर बॉस के द्वारा 2018 19 के आय व्यय का लेखा-जोखा एवं 2018-19 में सत्र के सफल संचालन हेतु प्रस्तावित बजट पेश किया गया जिसे आम सहमति से पास किया गया साथ ही प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न जगहों पर कम से कम 4 बार प्रशिक्षण सत्र आयोजन कर करने का प्रस्ताव पारित किया गया आगामी सत्र के खेल कैलेंडर का प्रस्ताव भी पास किया गया इसमें देवघर पूर्वी सिंहभूम बोकारो हजारीबाग गोड्डा को खेल की मेजबानी दी गई है।
इस अवसर पर सचिव शेखर बोस कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर एसोसिएशन के श्री निशिकांत पाठक सहित सभी जिला बॉली बॉल एसोसिएशन के सचिव अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी के साथ-साथ पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव भी रहे प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा उपस्थित रहे।