रांची. रांची के कडरू पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर ने ग्राहकों के विश्वास का फायदा उठाकर करोड़ों की चपत लगाई है. सालों से पोस्टमास्टर विभिन्न ग्राहकों से बचत खाते में जमा कराने के नाम पर पैसे तो ले रहा था, लेकिन वो पैसे सरकारी खाते की बजाय अपने खाते में जमा कर रहा था1 जैसे ही विभाग भनक विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया.
इस घटना के बाद पोस्ट मास्टर के फरार होने की सूचना है. हालांकि विभाग का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अब तक डोरंडा पोस्ट ऑफिस से घोटाले के दो मामले सामने आ चुके हैं. इसमें किसान विकास पत्र के जरिए फर्जी तरीके से राशि निकालने और चार फर्जी खातों के जरिए दो करोड़ रुपये निकालने की योजना थी. हालांकि विभाग को इसकी भनक लगते ही उक्त को रोक लिया गया. जानकारी के अनुसार कडरू पोस्ट ऑफिस में जमा करने वाले सभी ग्राहकों को वो फर्जी दस्तावेज देता था.
यह मामला सामने आते ही पोस्टल विभाग में हडकंप मच गया. इसके बाद पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर को इसकी जांच सौंपी गई है1 फिलहाल आरोपित के फरार होने की बात कही जा रही है. मामला सामने आने के बाद विभाग ने आरोपित कडरू ब्रांच पोस्ट मास्टर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. हालांकि अधिकारी कितने का घोटाला हुआ है. इसके बारे में स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने का घोटाला हुआ है.
बताया जा रहा है कि कडरू पोस्ट ऑफिस में बचत खाते लोग अपने पैसे जमा कराते थे. इसके लिए इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने एक फर्जी मुहर तैयार की थी. सबका पैसे लेने के बाद पासबुक पर जमा लिखकर मुहर लगाकर दस्तावेज दे देता था. वह कितने दिनों से यह कार्य कर रहा है, किसी को पता नहीं है. जब कुछ लोग अपने पैसे निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि उनका पैसा खाते में जमा ही नहीं हुआ है.
उन्होंने विभाग को अपने पासबुक भी दिखाए, लेकिन जब खाता चेक किया गया तो उस दिन कोई पैसा नहीं जमा हुआ था. इसके बाद मामला विभाग के बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जांच बैठा दी गई है.
वहीं सीपीएमजी शशि शालिनी कुजूर का कहना है कि बचत खाते में फर्जीवाड़ा करने का मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही आरोपित को निलंबित कर दिया गया है.