✍निजाम खान
*रन फॉर रोड सेफ्टी में दौड़ा जामताड़ा, सड़क सुरक्षा की दी जानकारी*
*सुरक्षित काम करने, सुरक्षा का ध्यान रखने का दिया संदेश*
*सार्जेंट मेजर कामेश्वर राम एवं यातायात प्रभारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य पदाधिरियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
**===================*
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 17 जनवरी 2020 को जामताड़ा में रन फॉर रोड सेफ्टी (मैराथन दौड़) का आयोजन किया गया। साथ ही सुरक्षित काम करने, सुरक्षा का ध्यान रखने का संदेश दिया। जिला परिवहन विभाग की ओर से रानी सति मंदिर से समाहरणालय तक रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि की रोकथाम तथा आम लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार जामताड़ा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक चलाया गया। इसके माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन पर सही नंबर प्लेट लगाएं, अपने वाहन से संबंधित समस्त कागजात अपने साथ रखें, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं, ओवर स्पीड से बचे, सीट बेल्ट, हेलमेट व जूता पहनकर ही वाहन चलाएं, तेज गति से वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य अपील किये गये।ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ज्ञात हो कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के सफल क्रियान्वयन के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक जामताड़ा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसके तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य हो रहा है, ताकि जामताड़ा में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली शारीरिक क्षति एवं मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
इसकी जानकारी स्कूल-कॉलेज के विघार्थियों व आमजनों के बीच होना आवश्यक है। नशा कर वाहन नहीं चलायें, सीटबेल्ट, हेलमेट व जूता पहनकर ही वाहन चलायें, इसकी समझ सभी को होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूरा किया जाए, तो सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने जामताड़ा में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 1 साल में सड़क दुर्घटना में कई मौते हुई है। ऐसे में सड़क सुरक्षा के मानकों का ध्यान देना आवश्यक है। लोगों को जागरूक होना जरूरी है। हेलमेट सहित वाहनों की चेकिंग सभी की सुरक्षा के लिए होता है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आने पर बल दिया। कहा कि यह सभी का कर्तव्य है। सभी का दायित्व बनता है कि वे सेफ ड्राइव करें और इसके लिए सभी को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि रन फॉर रोड सेफ्टी के आयोजन से न केवल समाज में जागरूकता आएगी, बल्कि आमजन भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे।
सार्जेंट मेजर ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन कराने के लिए प्रेरित करें।
रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारी/कर्मचारी के अलावा जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।