रंगचापड़ गांव में मिला पैंगोलिन
अब्दुल रज्जाक की रिपॉर्ट
कुंडहित/जामताड़ा
शनिवार अहले सुबह 5:00 बजे बाबुपुर पंचायत के रंगचापड़ गांव में पेड़ के सामने एक पैंगोलिन देखने को मिला।गांव वालों ने पैंगोलिन को पकड़कर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दे दिया ।रेंजर प्रीति कुमारी ने बताया कि पैंगोलिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।कहा समय-समय पर खाने-पीने की व्यवस्था व इलाज भी जंगल में पैंगोलिन को किया जा रहा है।बताते चलें लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व खजूरी पंचायत के अलीपुर में गांव के तालाब के सामने पैंगोलिन देखने को मिला था।