अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा। आज 13/03/20 को प्रखंड कार्यालय, कुंडहित के सभा भवन में मुखिया एबं जल सहिया का SBM के तहत यूनिवर्सल का निर्माणाधीन शौचालय साप्ताहिक प्रगति का समीक्षा प्रखंड समन्वयक के द्वारा ग्राम बार जल सहिया से लेते हुए 25/03/20 तक कार्य पूर्ण कर UC जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चापाकल का सर्वे फॉर्म जमा लिया गया। जो जल सहिया आज तक फॉर्म जमा नहीं कर पाये हैं उन्हें सोमबार तक जमा करने का निर्देश दिया गया। आज स्वच्छता ग्राही द्वारा यूनिवर्सल का 69 शौचालय फोटो अपलोड करने का मैसेज दिया गया।