जामताड़ा: बुनकर मजदूर विकास समिति के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर रकीब रहमानी ने प्रदेश महासचिव मौलाना सद्दाम हुसैन को मनोनीत किया और कहा के कौमी इत्तैहाद मोर्चा के प्रवक्ता हैं मौलाना सद्दाम. बहुत ही सक्रिय एवं बहुत ही मेहनती और निडर है. इनकी ईमानदारी और प्रतिष्ठा को देखकर झारखंड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद नाजिम अंसारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मौलाना सद्दाम हुसैन ने कहा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शाहबुद्दीन अंसारी ने उनपर जो जिम्मेदारी भरोसा करके दिया है.पूर्ण रूप से ईमानदारी के साथ निर्वाहण करूंगा तथा झारखंड के सभी जिलों के बुनकर भाइयों की समस्या का समाधान करने के लिए आगे आकर काम करूँगा .
मौलाना को महासचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर किया और बधाई दिया। मौके पर कौमी इत्तैहाद मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष हाफिज नाजीर हुसैन ने कहा के मौलाना मिल्ली समाजिक काम में हमेशा आगे रहे हैं और बुनकर मजदूर विकास समिति का जो जिम्मेदारी दिया है,पूर्ण रूप से निभाएंगे.वहीं मौके पर मोर्चा के जिला महासचिव रफीक अंसारी ने खुशी जाहिर किया और बधाई दिया।