मोहर्रम पर्व के अवसर पर रात में हुआ अखाड़ा खेल का आयोजन
बागडेहरी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम पर्व
बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार देर रात कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर,महेशपुर,बाघाशोला सहित आदि गांवों में उर्दू महीना मोहर्रम के मिंजील मिट्टी के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा खेल का आयोजन किया गया।लोगों ने खेल का लुत्फ उठाया।बता दे मोहर्रम का पर्व क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।बताते चले बिक्रमपुर में नीचापाड़ा स्थित तुफान पार्टी,ऊपरपाड़ा स्थित आजाद पार्टी और अलिपाड़ा स्थित अलिबाबा मिलन संघ पार्टी के खिलाड़ियों द्वारा तरह-तरह के करतब दिखाया गया।जिससे बच्चे,बूढ़े,मर्द और महीला सहित समाज के सभी तबके के लोग काफी उत्साहीत हुए।बता दे सापुई खान, सिसमोहम्मद खान,अयुब खान,समशेर खान ने बाना घुमाकर लोगों का मन मोहा।वही मामूल खान ने भी खतरों का खेल दिखाकर लोगों का मन मोहा।बताते चले मामूल ने पेट तथा पीट में छड़ को टेढ़ा कर दिखाया।दांत,पीट,छाती में दर्जनों ट्यूबलाईट फोड़ा,सिर और मुट्ठी से ईट को तोड़ा।मूंह में आग भी भरते दिखाई दिया।वही 15 वर्षीय हसीबुल खान ने कामेडी दिखाकर लोगों को खूब हसाया।बता दे हसीबुल ने अपने नाट्य माध्यम से दिखाया कि समाज में लोग वर्तमान समय में कितना मोबाईल पर व्यस्त हो गये है।खेल देखने के लिये अंबा,काठीजोड़ीया,थालपोता,बड़ा आकना,सटकी सहित आसपास के गांव के लोग देखने के लिये आये। हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई मिलकर खेल का आनंद लिया। गौरतलब है कही किसी तरह का उपद्रव्य व असामाजीक तत्व की वारदात सामने नही आयी।गौरतलब है कि पर्व के पूर्व संध्या सोमवार से पुलिस-प्रशासन क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील किया था।इसके लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र में कही किसी तरह की अप्रिय वारदात सामने नही आयी है।कहा कि बागडेहरी व कुंडहित थाना क्षेत्र में सभी जगह शांतिपूर्वक माहौल में पर्व संपन्न हुआ।मौके पर हाजी अब्दुल बारीक खान,अब्दुल हलीम खान,वरिष्ठ कप्तान सापुई खान,तुफान पार्टी के अखाड़ा कप्तान इंसान खान,प्रभारी कप्तान राजू खान,आजाद पार्टी के कप्तान नसीबुल उर्फ अमीम खान,अलिबाबा मिलन संघ पार्टी के कप्तान जफरूद्दीन उर्फ जफरूल्ला खान,मोहर्रम कमीटी के सदस्य जुल्फीकार खान,उद्दीन खान,बदन खान,हसन अली खान,जरीद खान,सब्बीर खान,सियारूद्दीन खान,मिनारूल खान,एनामुल खान,मोहसीन खान,आबुल खान,सजीर खान,नुरहोसेन खान,पिंटू खान,कबीयुल खान,सलीम खान,इरफान खान,ताजीर खान,नकीरूद्दीन खान,आकाश खान,इजाजूल खान,अमरूल खान,हानीफ खान आदि मौजूद थे।