कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिबैया ग्राम के मोहन सिंह उर्फ रजनीश कुमार सिंह को एक सब्जी विक्रेता से रंगदारी मंगना महंगा पड़ गया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताया कि सिबैया ग्राम के सब्जी विक्रेता अशोक कुमार पण्डित ने लिखित शिकायत किया था कि मोहन सिंह मुझसे 5हजार रंगदारी मांग किया नही दिये जाने पर मेरा मोबाइल छीन लिया था जब मांग किया करता तो वे दो हजार रंगदारी मांग किया करता था तथा नही दिए जाने पर बीती रात्री में दो बाइक से तीन व्यक्ति घर पर आकर गाली गलौज कर मारपीट किया तथा अकासी फायरिंग कर जान मारने की धमकी दिया था ।उसी कर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसके साथ एक और युवक को गिरफ्तार किया गया जो कुंडल 1के बाघमारा ग्राम के जवाहर महतो के पुत्र सोनू कुमार था।थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मोहन सिंह का पूर्व से थाना कांड संख्या140/16 आर्म्स एक्ट ,74/19 आर्म्स एक्ट 131/20 मद्द निषेध समेत कई आपराधिक घटना में नामजद अभियुक्त है ।