मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:रविवार को नाला मोहनपुर विद्यालय भवन में अखिल भारतीय किसान सभा का जिला स्तरीय एक बैठक किसान नेता भूतनाथ राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में मुख्य रूप से CPI के जिला सचिव श्री कानाई मालपाहाडिया ने उपस्थित थे ।बैठक में सभी किसान ने अपना अपना बात को रखा बैठक में निन॔य लिया गया कि किसानो का लागान मैनुअल पर काटा जाय अजय बैरेज का पानी अविलंब छोड़ा जाय ताकि किसानो का खेत में पहुँचे ।किसानो का फसल बीमा रघुबर सरकार अबिलम्ब
भुगतान करे किसानो को खाद,बीज दिया जाए । उपस्थित-निमाई मालपाहाडिया,आये न घोष, मिठु राय, प्रबीर घोष तपन घोष सुबल मंडल मदन मंडल दिपक बाउरी शक्ति पद माजी श्याम सुन्दर घोष शिशिर माजी संतोष मंडल नदिया मंडल मिहिर सरेन बलराम राय कालिपद राय पूण॔ मंडल बिमल कांत घोष थे।