मोर्चा ने विधानसभाध्यक्ष से मिलकर दी बधाई,बताया समस्या
✍निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: शनीवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कुंडहित के सदस्यगण झारखंड सरकार के विधानसभाध्य रविंद्रनाथ महतो के आवास पर मिले।मिलकर विधानसभाध्यक्ष को शोल व गुलदस्ता के देकर सम्मानित किया।वही विधानसभाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौपा है।जिसमें लिखा है कि पत्रांक 673,दिनांक 17.7.2019 आदेश के आलोक में जामताड़ा जिला में कार्यरत 348 पारा शिक्षकों अतिरिक्त पारा शिक्षक के रूप में चिन्हित कर दूसरे विद्यालय में युक्तिकरण किया गया।जिसमें कुंडहित प्रखंड के कुछ पारा शिक्षकों को ज्यादा दूरी लगभग 25 किमी दूरी पर युक्तिकरण कर दिया गया।लिखा है कि जब युक्तिकरण में ज्यादा दूरी होने की जिला शिक्षा अधिक्षक को कहा गया तो आश्वासन दिया गया था कि दूरी विद्यालय वाले पारा शिक्षक को नजदीकी विद्यालय में युक्तिकरण कर दिया जायेगा।जबकी आजतक नही हुआ।ज्यादा दूरी होने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मोर्चा के सदस्यगण ने विधानसभाध्यक्ष को इस ओर ध्यान देने की मांग किया है।मौके पर मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर घोष,प्रखंड सचिव तापस आदि मौजूद थे।