झारखंड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी किया मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आज बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड एवं रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष 6 माह का वाहन टैक्स माफ करने तथा जो वाहन मालिक टैक्स दे चुके हैं उनके वाहन टैक्स का समय विस्तार करने, वाहन मालिकों एवं एसोसिएशन के साथ बात कर बस परिचालन की व्यवस्था करने, फिटनेस, पोलूशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अनेकों मोटर वाहन से जुड़े विषय को केंद्र सरकार द्वारा 30 सितंबर तक अवधि विस्तार किया गया है, उसे राज्य सरकार के द्वारा संपुष्ट करने इत्यादि मांगों को लेकर अपनी बातें रखीं। मौके पर बस ऑनर एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष श्री अरुण बुधिया, कोषाध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल एवं बस ऑनर एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन सिंह एवं महासचिव श्री किशोर मंत्री उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आज झारखंड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को एक ज्ञापन भी सौंपा। मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश्वर पांडे, संयुक्त सचिव श्री रंजन कुमार एवं महामंत्री श्री रमेश उरांव उपस्थित थे।