निजाम खान
*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर मुख्य सचिव और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ किया विचार-विमर्श*
====================
*राज्य में बनाए गए kovid अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिसिन और उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो*
====================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं l कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिसिन और आवश्यक उपकरणों की क्या जरूरत है और उसका अधिकतम उपयोग किस तरह हो सकता है, इस संबंध में सरकार विशेषज्ञ से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं l इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया l मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बनाए गए kovid अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे l मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो और सभी राज्यवासी इस महामारी से सुरक्षित रहें , इसके लिए सरकार पूरी तरह सतर्क है l लोगों से आग्रह है कि वे लॉक डाउन का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ाई में सहयोग करें ताकि इस जंग को जीत सके l
*इस मौके पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह और एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर के झारखंड चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ योगेश गंभीर, डॉ अरविंद कुमार झा और डॉ दीपक वर्मा मौजूद थे*