अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
जामताड़ा/कुंडहित-मुख्यमंत्री दीदी किचन से जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है भोजन।
पुरे राज्य में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दीदी किचन का योजना चलाया जा रहा है । जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है भोजन ।
हमारे कुंडहित प्रखंड कई गांव में भी मुख्यमंत्री दीदी किचन खुला है जहाँ रोजाना 50-60 जरूरतमंद लोघों को भोजन मिल रहा है ।
कुंडहित मुख्यालय में मुख्यमंत्रि दीदी किचन कुंडहित आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा चलाया जा रहा है । जिसमे रोजान 50-60 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है । दीदी किचन की महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री दीदी किचन 3-04-20से प्रारंभ है और यह 14-04-20 तक खाना खिलाया जाये गा ।दीदी किचन को वाली महिला का नाम इद्ररा बाउरी , रिकू मंडल , खुसबू कुमारी , पायल बाउरी, कल्पना धिबर, जोशना मंडल,।।