मुंबई: गुजरात की एटीएस ने 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी को मुंबई एयरपोर्ट से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.ड्रग तस्करी गिरोह के साथ तार जुड़े होने के एक मामले में वह पिछले साल से गुजरात एटीएस की रडार पर था. 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के आरोपी मुनाफ हलारी मूसा को गुजरात एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.एटीएस को खबर मिली कि मूसा पाकिस्तानी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर मूसा को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.1993 मुम्बई सिलसिलेवार बम धमाकों में 260 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे. धमाकों के बाद मूसा देश से भागकर दक्षिण अफ्रीका चला गया था. इसके बाद वो पाकिस्तान में आईएसआई की सुरक्षा में रह कर भारत और दूसरे देशों में ड्रग्स सप्लाई करने लगा. मूसा 900 करोड़ रुपए की ड्रग्स गुजरात पहुंचाने के एक मामले में एटीएस की रडार पर था.1993 का मुंबई बम काण्ड का मास्टर माइंड मूसा हलारी ड्रग्स के काले कारोबार की दुनिया में भी बड़ा नाम है. पिछले साल पुलिस ने 1500 करोड़ रुपये के एक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था. इस रैकेट में उसकी बड़ी भूमिका थी. मुनाफ हलारी 1993 में बंबई के जावेरी बाजार में ब्लास्ट मामले का अभियुक्त है. आखिरकार गुजरात एटीएस ने लंबे समय बाद उसे धर दबोचा. मुनाफ हलारी की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मूसा की गिरफ्तारी से भारत में ड्रग्स और आतंकियों को पैसा पहुंचाने वाले रैकेट का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद है.