मॉस्को: रूस में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये राजधानी मास्को में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. रूस में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1534 हो गयी है. वहीं कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए रूस की राजधानी मॉस्को में आज 30 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.सिटी मेयर सर्जियो सोबियानिन ने इस लॉकडाउन की घोषणा करते हुए बताया कि लोगों का घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है, हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे. इस लॉकडाउन में घर का जरूरी सामना और दवाएं खरीदने के अलावा अपने पालतू जानवरों को घुमाने के लिए ढील दी जाएगी.विशेष रूप से कहा गया है कि लोग कूड़ा-कचरा घर से 100 मीटर दूर बने स्थान पर रख दें और लगातार हाथ धोते रहें. रूस जल्द ही देश भर के लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा. रूस ने पहले ही विदेशी लोगों की एंट्री बैन कर रखी है और हवाई और अन्य यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है.