सुल्तानपुर गांव में हुई मारपीट मारपीट को लेकर नाला थाना में हुई मामला दर्ज।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला (जामताड़ा)
इस संबंध में
किए गए आवेदन के मुताबिक पीड़ित शेख सहित उम्र 26 वर्ष कमालुद्दीन ग्राम सुल्तानपुर थाना- नाला, जिला- जामताड़ा, के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, हम लोग तीन भाई हैं, और एक साथ घर में रहते हैं, और हम दोनों और बड़े भैया का शादी हो गया है, मेरी भी शादी हो गया है, 1 सप्ताह बाद शादी में मेरा पिताजी कमालुद्दीन, पिता- शेख साजिद, अंदर से नाराज है इसी बात को लेकर मेरे पिताजी कमालुद्दीन से एक घर का एक रूम मांगने के लिए मेरे पिताजी के पास में गया! मैंने कहा की शादी के बाद मुझे एक रूम में रहना है! तो मेरे पिताजी ने बोले कि तुमको एक भी रूम नहीं देगा! और मुझे धक्के देकर घर से निकलने के लिए प्रयास किया अंत में धक्का दिया और मैं नहीं निकला। इसी में आज दिनांक 1,6, 2020 समय करीब 10:00 बजे सुबह मेरे पिताजी शेख कामाल उद्दीन, पिता- स्वर्गीय शेख सिराज, ग्राम- सुल्तानपुर, थाना- नाला, जिला- जामताड़ा, शेख श्रीराज पिताजी- ग्राम वाजिदपुर, थाना- जमुरिया, जिला- बर्दमान, पश्चिम बंगाल, के निवासी है जो मेरे पिताजी के घर में रहते हैं वह दोनों मिलकर मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा, रोड, से जान मारने की नीयत में मेरे माथे पर प्रहार किया, और माथा फोड़ दिया, इससे काफी खून बहने लगा, किसी तरह मेरा भाई शेख आलम मेरा जान बचाया, इसी बात को लेकर आज नाला थाना में पीड़िता ने आवेदन देकर थाना प्रभारी से अनुरोध कि उपरोक्त व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई किया जाए। इस संबंध में नाला थाना प्रभारी श्री हरेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि कांड संख्या- 54/2020 धारा 341 323 325 307 341 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।