बागडेहरी(जामताड़ा): बागडेहरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त मामले को लेकर थाना क्षेत्र के सटकी गांव के निवासी शेख अल्ताफ ने बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में लिखा है कि वह अपने खेत पर ट्रैक्टर से हल चला रहा था तभी गांव के ही शेख बिलाल ,शेख आसीन, शेख समीम,शेख समीदुल, शेख सादुल उर्फ हुरू, शेख काला खेत से जबरन ट्रेक्टर को उठा दिया ।मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया और कहने लगा कि तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। तब मैं चिल्लाने लगे ।तभी मेरी पत्नी ,मेरा भाई और मेरी मां आई तो मेरे परिवार वालों के साथ भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया जाने लगा ।तभी हम लोगों ने किसी तरह से अपनी जान को बचाकर भाग निकले ।आवेदन में लिखा है आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाए ।इस संबंध में बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 11/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।