लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि वे चाहें तो उत्तर प्रदेश के 80 में से 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, वे यह कहकर भ्रम ना फैलाएं कि सात सीटों पर वे बसपा-सपा गठबंधन के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे. मायावती ने कहा कि हमें और हमारे गठबंधन को जबरदस्ती की मेहरबानी नहीं चाहिए
मायावती ने कहा कि बसपा-सपा का गठबंधन भाजपा को हराने के लिए सक्षम है, इसलिए वे भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी ना करें. गौरतलब है कि हाल में कांग्रेस की ओर से यह कहा है कि वे अखिलेश, डिंपल और मुलायम सिंह जैसे दिग्गजों के सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी. लेकिन पिछले दिनों जिस तरह प्रियंका गांधी भीम आर्मी के चंद्रशेखर से मिलीं, उससे मायावती नाराज हैं और कांग्रेस से कहा है कि आज 80 के 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करें, हमारा गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है.
मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला, हमें जबरदस्ती की मेहरबानी नहीं चाहिए
Previous Articleभारत की वर्तमान राजनीति का सबसे बड़ा चाणक्य कौन है?
Next Article हेडलाइन्स राष्ट्र संवाद