माता सरस्वति की बनायी जा रही है प्रतिमा
बागडेहरी/जामताड़ा: सरस्वति पूजा को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।बच्चे,बूढ़े सभी उत्साहित नजर आ रहे है।वही महीलाओं में भी पूजा को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है।मिस्त्री द्वारा माता सरस्वति प्रतिमा भी गढ़ी जा रही है।बागडेहरी हरिजन टोला,शाकोपाड़ा सहित विभिन्न जगह पर मिस्त्री द्वारा माता सरस्वति की प्रतिमा बनायी जा रही है।स्कूली छात्रों में भी उमंगे व जुनुन देखी जा रही है।कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बागडेहरी,गायपाथर,मुड़ाबेड़िया,सुद्राक्षीपुर,अंबा,अमलादही,बनकाठी,कुंडहित,बाबुपुर,गड़जुड़ी,भेलुवा,नगरी,खजुरी,पालाजोड़ी,छोलाबेड़िया,कालीपाथर,सालुका,सिकंदरपुर,सटकी,चंद्रवाद,बाघाशोला,काठीजोड़ीया,आकना,भाल्को,जगन्नाथपुर,कुमहरपुर,सियारसुली सहित आदि गांवों में पूजा को लेकर तैयारीया जोरों पर की जा रही है।सभी अपने-अपने घरों तथा आसपास की सफाई करने की तैयारी में लग गये है।वही लोग घर की रंगाई-पुताई भी करने में जुट गये है।