संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मधुबनी
महिला और पुरुषों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाली एक अग्रणी संगठन महिला विकास मंच ने किया एक और सराहनीय कार्य ।
मामला मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड अन्तर्गत भेलबा टोल वाड न० 6 का है।
लड़का का नाम राजा नायक पिता-स्वर्गीय गणेश नायक
पीड़ित महिला का नाम मीरा देवी यादव, गाँव पोदमा पिता का नाम स्वर्गीय संगम लाल यादव है।
राजा नायक और मीरा देवी आपसी सहमति से आज से सात वर्ष पूर्व नेपाल सिरहा के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली क्योंकि राजा के फैमिली को भी यह बात नहीं पता था इसलिए राजा नायक और मीरा देवी को लगातार घर के बाहर ही कहीं अन्य जगह पर कभी दरभंगा कभी मधुबनी कभी नेपाल सिरहा कभी मारर जयनगर मे रूम लेकर रखा करता था जब भी मीरा देवी उसे घर ले जाने की बात कहती तो राजा उसे हर बार टालमटोल कर दिया करता कुछ बहाना बनाकर घर ले जाने से मना कर देता था।जब इस बार मीरा देवी ने जिद कर दिया कि नहीं मुझे तुम्हारे घर जाकर ही रहना है तो राजा ने उसका खाना खर्चा बंद करके और उससे बात करना भी बंद कर दिया। हार कर वह लड़की फिर महिला विकास मंच के पास गुहार लगाई।जिसके बाद महिला विकास मंच की अध्यक्ष दीपशिखा सिंह ने स्थानीय थाना की मदद से उस पीड़िता लड़की को उसके घर तक पहुंचा दिया। लड़की को दैनिक उपयोग के सामानों के साथ राजा नाइक के घर पर रख दिया गया। उक्त मामले में स्थानीय थाना का काफी सकारात्मक रुख रहा।।