वर्धा. महाराष्ट्र के वर्धा में बुधवार एक स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से 35 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. बॉयलर में ब्लास्ट होने से जलता हुआ कोयला कर्मचारियों के ऊपर आ गिरा. हादसे में 7 मजदूर 50 फीसदी से ज्यादा जले हैं. घटना का कवरेज करने गए मीडिया के लोगों के साथ भी हाथापाई और बदसलूकी की खबरें सामने आई हैं. बॉयलर फटने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है.
गंभीर रूप से घायलों को नागपुर शिफ्ट किया गया
वर्धा कलेक्टर विवेक भीमानवार के अनुसार, दुर्घटना उत्तम गाल्वा स्टील्स लिमिटेड (उत्तम मेटालिक्स) नाम की कंपनी में हुई है. गंभीर रूप से घायलों को नागपुर जिला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है. मामूली रूप से घायल हुए लोगों को वर्धा जिला हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
कोल्ड रोल्ड स्टील बनाने वाली बड़ी कंपनी
उत्तम मेटालिक्स वर्धा शहर से लगभग 10 किमी दूर भुगांव में स्थित है और यह पश्चिमी भारत में कोल्ड रोल्ड स्टील और जस्ता इस्पात की सबसे बड़ी निर्माण इकाई है. कंपनी हॉट रोल्ड स्टील की खरीद के कारोबार में है. यह अल्ट्रा पतली चादरें बनाने में माहिर है. जनवरी की शुरुआत में, यूके के कारवल इन्वेस्टर्स ने 2 हजार करोड़ रुपए में इसका अधिग्रहण किया था.