*जिले में अचानक से बढ़े भीषण कंपकंपाती ठंड को लेकर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 25 दिसंबर 2019 को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मिहिजाम को निर्देश दिया है कि जिले एवं प्रखंड के सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विभिन्न चौक चौराहों एवं अन्य स्थान जहां रात्रि के समय आम लोगो का जमावड़ा लगता हो, वैसे स्थानों पर सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था निश्चित रूप से करने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को उक्त आदेश का अक्षरश पालन करने एवं संबंधित कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है।
इस संदर्भ में उपायुक्त महोदय ने बताया कि अलाव जलाने की व्यवस्था के लिए महाप्रबंधक एसपी माइंस, ईसीएल चितरा, देवघर को पत्राचार कर कोयला उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है ताकि भीषण ठंड से आम लोगों को राहत मिल सके।