शहर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण प्रभावित 17 नए मरीज मिले हैं इनमें सबसे अहम बात यह है कि बारीडी स्थित मर्सी हॉस्पिटल का x-ray टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जानकारी के मुताबिक टेक्नीशियन संक्रमित के प्रभाव में आकर पॉजिटिव हो गया है उसकी चिकित्सा कराई जा रही है और उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है शुक्रवार को अचानक सर्दी जुखाम और बुखार के बाद उसे हॉस्पिटल में लाया गया था जहां उसका कोरोनावायरस टेस्ट हुआ उसके बाद से पूरे अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल है वही जिले में अब तक कुल संक्रमितओं की संख्या 764 पहुंच गई है शहर में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव के मौत की खबर भी आ रही है शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिप से 26 मरीज ठीक होकर कर घर लौट गए हैं अब तक कुल 764 मरीजों में से 437 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं जिले में एक्टिव केस की संख्या 320 है इनमें से 164 लोग टीएमएच में इलाजरत है 92 की चिकित्सा एमजीएम में चल रही है 17 टी एम एल और 37 डीलर्स हॉस्टल में इलाजरत हैं जानकारी के मुताबिक मर्सी हॉस्पिटल के एक्सरे टेक्नीशियन समेत कुल 6 लोग संक्रमितओं के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पटना से आए वाटिका ग्रीन सिटी डिमना रोड निवासी एक दंपति के अलावा भाई वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है बिहार के सारण से आए हिल व्यू कॉलोनी डिमना रोड मांनगो निवासी 30 वर्षीय युवक और चतरा से गोलमुरी पुलिस लाइन आए एक पुलिस जवान भी संक्रमित पाए गए हैं उपरोक्त लोग संक्रमितओं के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं बागबेड़ा की 34 वर्षीय एक महिला छोटा गोविंदपुर पटेल नगर की एक 48 वर्षीय व्यक्ति संकोसाई मांगो निवासी 35 वर्षीय युवक डिमना रोड का एक 20 वर्षीय युवक दाई गुड्डू का 34 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाए गए हैं इसी तरह पुणे से फ्लाइट से रांची पहुंचे और रांची से बाई रोड विद्यापति नगर बारीडीह पहुंची एक युवती भी कोरोनावायरस पाई गई है इनमें से 5 मरीज ऐसे हैं जिनका ना तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और ना ही कोई कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री हैं ऐसे में निधि टोला सरजामदा की 35 वर्षीय महिला प्रगति नगर बारीडी का एक 52 वर्षीय व्यक्ति सरजामदा परसुडीह का 32 वर्षीय युवक साक्षी निर्मल नगर और भिलाई पहाड़ी के एक एक युवक भी इसमें शामिल हैं उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है