मध्यप्रदेश में एक बार फिर बर्डफ्लू को लेकर दहशत व्याप्त है, जिसे देखते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर चर्चा की, जिसमें फैसला लिया गया है कि साउथ के राज्यों से फिलहाल पोल्ट्री के कारोबार को रोक दिया जाए.
बैठक में सीएम श्री चौहान ने कहा कि यह रोक अस्थाई तौर पर लगाई गई है, हालांकि प्रदेश में अभी संकट जैसे कोई हालात नहीं है, बचाव के लिए हर जरुरी कदम उठाए जा रहे है. बैठक में केन्द्र सरकार की गाइड लाइन पर भी चर्चा हुई और गाइड लाइन पर अमल करने के निर्देश दिए गए है, वहीं एक अधिकारी ने बैठक में यह जानकारी दी कि केन्द्र सरकार के पशुपालन व डेयरी विभाग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रतिदिन जानकारी लेने के लिए दिल्ली में एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है.
गौरतलब है कि एमपी के इंदौर, आगर मालवा, खरगौन व मंदसौर में कौवों की मौत के बाद सावधानी बरती जा रही है.