बैठक में केंद्रीय मंत्री ,विधान पार्षद , विधायक सहित डीए
म ने लिया भाग ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : मटिहानी-शाम्हो गांव के बीच गंगा नदी पर नए पुल निर्माण परियोजना के
प्रस्तावित रेखांकन पर विचार-विमर्श हेतु शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में बैठक आहूतकी गई। बैठक में संसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा , जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह क्षेत्र, जिला-भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, परियोजना निदेशक एनएचएआई प्रशांत कुमार सिन्हा सहित प्रखंड प्रमुख बेगूसराय, मटिहानी एवं शाम्हो-
अकहा-कुरहा तथा अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम एनएचएआई विशेषज्ञों द्वारा मटिहानी-शाम्हो गांव पुल निर्माण परियोजना से संबंधित
प्रस्तावित तीन रेखांकन (अलाइन्मेंट) बिंदुओं यथा इनियार-राहटपुर-सलहा-अवगिल एवं मानिकपुर के मध्य; दूसरा,शाहपुर-बहदुरपुर-बलहपुर-बिजुलिया-उरैना के मध्य तथा तीसरा, खातोपुर-मटिहानी-शाम्हो-बसमतिया एवं सिंह चौक के
मध्य प्रस्तावीत निर्माण योजनाओं के तकनीकी पहलुओं जैसे पुल की संभावित लंबाई, पहुंच पथ, लिंक पथ, लागत,सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभावों, विस्थापन एवं भूमि-अधिग्रहण आदि से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस क्रम में एनएचएआई विशेषज्ञों द्वारा रेखांकन संबंधी दूसरे विकल्प को सबसे उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की गई।
इस क्रम में सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक राज कुमार सिंह सहित बैठक में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि पुल का निर्माण सर्वोपरि है। इसके लिए तकनीकी तौर पर उपयुक्त, दूरगामी, न्यूनतम बाधा वाले तथा सुलभ रेखांकन
(अलाइन्मेंट) वाले विकल्पों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि प्रस्तावित पुल से संबंधित कार्यों को अविलंब
प्रारंभ किया जासके।