मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर निवासी दिलीप कुमार को इंडेन एलपीजी द्वारा ईनाम में मिलेगा कार।इस संबंध में मंसूरचक इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक सहदेव गुप्ता ने बताया कि हवासपुर निवासी रामेश्वर महतों के पुत्र दिलीप कुमार ने पिछले वर्ष सितंबर में मेरे एजेंसी से गैस कनेक्शन लिया था।बताया कि एक तय अवधि के दौरान कनेक्शन लेने वालों के बीच बेगूसराय इंडेन मंडल कार्यालय में बीते दिनों लक्की ड्रा कराया गया था जिसमें दिलीप ने प्रथम पुरस्कार के रूप में अल्टो कार जीता है।उन्होंने बताया कि विजेता को शनिवार 19 फरवरी को बेगूसराय में कार दी जाएगी।उन्होंने कहा कि मंसूरचक एजेंसी के ग्राहक को कार मिलने से हम लोग गोरवान्वित महशूस कर रहे हैं।इस संबंध में बेगूसराय इंडेन मंडल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि राज्य के 18 जिलों में 1 सितंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के बीच गैर उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता के बीच मंडल कार्यालय में आनलाइन लक्की ड्रा निकाला गया था जिसमें मंसूरचक के दिलीप ने प्रथम पुरस्कार के रेप में आल्टो कार जीता।