संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बीपीएस हाई स्कूल वीरपुर में खेले जा रहे सौरभ-आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को मंझौल की टीम ने बाघी को 26 रनों से पराजित कर दिया। इससे पहले टॉस मंझौल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरू से ही उनके बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैदान के हर ओर शॉर्ट लगाए और निर्धारित 20 ओवर तक मैदान में डटे रहे। उन्होंने 9 विकेट पर कुल 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में बाघी की टीम ने भी अच्छा संघर्ष किया। किंतु उनके सभी खिलाड़ी 19 ओवर में 184 रन बना कर आउट हो गए। इस तरह मंझौल 26 रनों से विजयी हुआ। मेन ऑफ द मैच विजेता टीम के आशीष कुमार चुने गए। उन्होंने हरफनमौला खेल दिखाते हुए बल्लेबाजी में 24 गेंदों पर 57 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए। मैच के अम्पायर कुंदन कुमार व मो शोएब थे। मौके पर नैयर अली,सत्यम शशांक,सोनू कुमार आदि थे।