
अजीत श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
भोरे/गोपालगंज।
भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में गुरुवार की देर शाम एक युवती ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि लच्छीचक गांव निवासी छोटेलाल राम की 18 वर्षीय पुत्री किस्मती कुमारी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी इसी दौरान गुरुवार की देर शाम को खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पंखे में फंदा डालकर वह लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को देखकर परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।