नई दिल्ली: भारत द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. लोग भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं. भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कवित पोस्ट की है. जो सेना के सौर्य, हमारी सरहद की सुरक्षा और सेना की मुस्तैदी के बारे में बताती है.
भारतीय सेना के लिखा,
‘माथे तिलक लगाती हमको,
वीर प्रसूता मातायें;
वीर शिवा, राणा, सुभाष की,
भरी पड़ी हैं गाथायें.
सरहद है महफूज हमारी,
अपने वीर जवानों से;
लिखते है इतिहास नया नित,
जो अपने बलिदानों से..’
गौरतलब है कि इससे पहले आतंकियों पर की गई कार्रवाई के बाद भी सेना ने एक कविता पोस्ट की थी. एयर स्ट्राइक के बाद सेना ने लिखा,
‘आज सिन्धु ने विष उगला है; लहरों का यौवन मचला है.
आज ह्रदय में और सिन्धु में, साथ उठा है ज्वार;
तूफानों की ओर घुमा दो, नाविक निज पतवार.’