प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय चढ़ता पार्टी विधायक गण के द्वारा झारखंड के धरतीपुत्र प्रथम मुख्यमंत्री एवम लोकप्रिय नेता श्री बाबूलाल मरांडी जी को बिधायक दल का नेता चुनने पर सभी विधायको को शुभकामनाएं एवम बधाई के पात्र है विपक्ष के नेता के रूप में श्री बाबूलाल मरांडी जी के बनने से भारतीय जनता पार्टी समेत झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता को एक उम्मीद की किरण जग गयी है । श्री बाबूलाल जी को विपक्ष का चेहरा बनने से अब कार्यकर्ताओ को सदन के अंदर हो या सदन के बाहर , मजबूत एवं ससक्त झारखंड के निर्माण होगा ।
श्री हेमंत सोरेन की सरकार के अब अच्छे कार्यो का समर्थन और बुरे कार्यो का सदन से सड़क तक लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप मे बिरोध होगा ।
श्री बाबूलाल मरांडी जी के बनने से अब भ्रस्टाचारी ब्यवस्था की निगरानी होगी । बिपक्ष का कर्तब्य का पालन अच्छे ढंग से पालन होगा ।
आज के इस प्रक्रिया के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व , राज्य नेतृत्व को हार्दिक बधाई देता हूँ साथ ही श्री बाबूलाल मरांडी जी को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ ।