निजाम खान
प्रभारी:बंगाल,बिहार व झारखंड
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्षा बहन ऋतु रानी सिंह के बेटे ने कल आत्महत्या कर ली,ऐसी घटनाएं मन को व्यथित करती हैं,इस दुख की घड़ी में एक भाई के रूप में बहन ऋतु रानी के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़ा हूँ।
ईश्वर इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति।
युवाओं से कहना हैं कि महज एग्जाम में पास और फेल आपके योग्यता को नही दर्शाता हैं, जिंदगी में बहुत से अवसर आएंगे जब आप खुद को साबित कर सकते हैं, बहुत से ऐसे उदाहरण हैं समाज में जिन्होंने अपने जीवन में असफल होने के बाद भी मुकाम हासिल किया हैं।
इसलिए रिजल्ट से डरे नही, बल्कि आत्मावलोकन कर फिर से मन लगाकर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी।