भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जोरदार किया खंडन कहा
चोर की दाढ़ी में तिनका
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खाने पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां है कि भाजपा के सम्मानित जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता के आरोपों का जवाब दिया है कि भाजपा के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के ऊपर और खासकर एमजीएम के ऊपर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि भाजपा के लोगों ने 25 वर्षों से अपनी ठेकेदारी प्रथा को एमजीएम में चलाया है और एमजीएम हॉस्पिटल की व्यवस्था को आईसीयू में डाल दिया है पिछले 5 वर्ष मुख्यमंत्री एवं 20 वर्षों तक मंत्री सहा विधायक रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने पूरी व्यवस्था को खंडहर में तब्दील कर दिया है भाजपा वाले आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमंत बन्ना गुप्ता जी पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता को पहले अपने गिरेबान झांक लेना चाहिए जब 164 नवजात शिशुओं की मौत एमजीएम अस्पताल में हुआ था तो जिला कांग्रेस कमेटी ने सकची गोल चक्कर पर लगातार तीन दिनों तक भूख हड़ताल की थी लेकिन इसके बावजूद तत्कालिक मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी को एक बार भी एमजीएम हॉस्पिटल में जाने का समय नहीं मिला आज किस मुंह से भाजपा के लोग या आरोप माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी बन्ना गुप्ता जी पर लगा रहे हैं विदित हो कि 1 सप्ताह पहले ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना जी ऑपरेशन रिम्स हॉस्पिटल रांची में करवा कर आए उन्हें अभी भी आराम करने की सलाह दी लेकिन कोविड महामारी के बावजूद अपनी जान की परवाह ना करते हुए 1 दिन बाद से ही वह जनता की सेवा में लग गए हैं जिला कांग्रेस कमेटी अपने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के कार्यों में गर्व महसूस करती है कितने अल्पकालीन समय में उन्होंने इस कोविड-19 महामारी में भी निम्नलिखित काम किए हैं जो इस प्रकार हैं
110 डेडीकेटेड कोविड बेड की व्यवस्था
कोविड-19 के लिए लेख को दुरुस्त किया गया राज्य का पहला जांच यहीं से शुरू हुआ
टुनेट मशीन के माध्यम से जांच की संख्या बढ़ाई गई और मरीजों के इलाज की शुरुआत की गई
प्लाजमा थेरेपी की शुरुआत की गई रांची रिम्स जमशेदपुर में टीएमएच को दी गई अनुमति टाटा मोटर्स में शुरू होगा जलद
जमशेदपुर में प्रोफेशनल कॉलेज डीबीएमएस स्कूल मुसाबनी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और जेआरडी स्पोर्ट्स में कोविड केयर अस्पताल मे कुल 3000 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था की गई
एहतियात के तौर पर होटलों और विभिन्न क्लबों को अधिग्रहण कर पेड क्वारेनटीन केंद्र बना दिए गए हैं
नए 28 चिकित्सकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एमजीएम में की गई है
पूर्ववर्ती सरकार के समय से 9 महीने से मेडिकल सटाफ और सुरक्षा कर्मियों का वेतन और पीएफ लंबित था जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत दिलवाने का कार्य किया है
चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर लगातार शिकायत आती थी वर्तमान समय में रोस्टर प्रणाली के तहत चिकित्सकों को अटेंडेस होता है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं सुप्रिडेंट करते हैं
कई महीनों से लंबित ऑक्सीजन पाइप लाइन की प्रक्रिया शुरू करवा करवाया जिसमें आधुनिक तकनीक से डायरेक्ट मरीज के बेड तक ऑक्सीजन जाता है
18 महीने से तीन मोक्ष वाहन बेकार पड़ा हुआ था उसे चालू करवाया जिससे प्रत्येक माह 100 से 115 शव लाये ले जाऐ जाते हैं
प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा मनमानी वसूलने को रोकने के लिए ₹500 तक फिक्स रेट तय किया गया जो 10 किलोमीटर के लिए है साथ ही उससे ज्यादा के लिए ₹9 प्रति किलोमीटर की दर तय की गई है
अस्पताल में रोशनी की कमी थी 2 हाई मास्ट लाइट नस कवाटर समेत पूरे अस्पताल परिसर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की गई है
वर्षों से पडे बेकार फर्नीचर जंग लगे स्क्रैप के कारण बहुत गंदी हुई थी जिसे समिति बनाकर हटाने की ओर अग्रसर ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो
पहले बच्चा चोरी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका था मात्र 30 गार्ड के भरोसे था वर्तमान में 7 नए गार्ड के भरोसे था वतमान मे 60 नये गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं 4 महीने से एक भी बच्चा चोरी या मारपीट की घटना नहीं हुई है