भाई की दीर्घायु के लिए बहनों ने माथे में लगाया चंदन का फोटा
बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार को शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कुंडहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बागडेहरी,मोड़ाडेड़िया, सुद्राक्षीपुर, लाइकापुर ,अंबा, सालुका, सालदहा, महेशपुर ,बनकाठी, बाघाशोला, कालीपाथर , अमलादही, बाबूपुर, नगरी, भीलवा ,गायपाथर सहित आदि गांव में भी में भी भाई-बहन का अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज /भाई फोटा का पर्व काफी हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया ।पर्व को लेकर लोगों में क्षेत्र में काफी चहल-पहल देखी गई। भैया दूज पर रोशनी डालते हुए मंतोष पाल , नारायण घोष बताते हुए कहा की भाई दूज भाई बहन का अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहने भाई को भाई के दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना करते हुए माथे पर चंदन का टीका लगाती है। कहा कि इस पर्व में नियम है कि भाई अपनी बहन को ससुराल से अपने घर लाए ।कहा कि इस पर्व में एक रिवाज यह भी है कि किसी के खानदान में अगर कोई मर जाता है तो वैसे परिवार उस साल इस पर्व को नहीं मनाते हैं।