शास्वत प्रकाश की रिपोर्ट
वीरपुर ,बेगूसराय
:प्रखंड के भवानंदपुर मे रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरुआत हुआ , उद्घाटन मुखिया दीपक शाह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर के किया। उद्घाटन मैच पवड़ा बनाम जिंदपुर के बीच खेला गया। जिसमें जिंदपुर की टीम ने पवड़ा के टीम को करारी शिकस्त दिया । जिंदपुर टीम के खिलाड़ी यशपाल ने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन करते हुये महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए तथा 8 रन बनाए। उनके खेल के प्रदर्शन से उन्हें मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष , सचिव , ग्रामीण सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।