प्रकाशनार्थ
ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने किया बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी का अभिनंदन
जमशेदपुर कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव में दुबारा रिकॉर्ड मतों से विजयी होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी का अभिनंदन हुआ। मंगलवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्यों ने द्वारा कोर्ट परिसर स्थित श्री अनिल तिवारी के चैंबर में उनसे शिष्टाचार भेंटकर उन्होंने बधाई दिया। बीते शनिवार को ही अनिल तिवारी ने डिस्ट्रिक्ट बार कॉउंसिल के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से लगातार दूसरी बार महासचिव के पद पर जीत दर्ज़ किया था। वे ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संरक्षक और मार्गदर्शक मंडली से भी जुड़े हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने कार्यालय में अभिनंदन करने वाले ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्यों को मिठाई ख़िलाकर शुभकामनाएं स्वीकार्य किया। इस दौरान अप्पू तिवारी, अभिषेक ओझा, अंकित आनंद, विकास तिवारी, गौरव अमर समेत सामाजिक कार्यकर्ता नंदजी सिंह भी मौजूद रहें।