युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा: झारखंड-बंगाल सीमा (झारखण्ड के जामताड़ा एवं बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान )
के सीमा पर पुलिस अधिकारी श्रीकांत यादव अपने पुलिस जवानो के साथ सीमा से होकर गुजरनेवाली आवश्यक वाहनों पर भी कड़ी निगाहे रखी हुई हैं।
चिकित्सा विभाग के टिम द्वारा थर्मल स्केनिंग भी किया जा रहा है।
चिकित्सा विभाग के टिम में डा• बिद्युत पंडित, डा• बिरेन्द्र साहा, एवं अन्य चिकित्साक को लेकर अपना कर्त्तव्य का पालन कर रहे हैं।