नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से विजेंद्र उसके उम्मीदवार होंगे. इस सीट पर विजेंद्र का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा. विजेंद्र ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी ने भी ने दिल्ली से दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया गया है, तो वहीं नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी को एक बार पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा उदित राज की सीट पर अबतक फैसला नहीं हो पाया है. उदित राज दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से सांसद हैं और वे एक बार फिर से इसी सीट से बीजेपी से टिकट चाहते हैं, लेकिन पार्टी ने अबतक उनके नाम का ऐलान नहीं किया है.