बेगूसराय में 8 अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र हुआ रद्द
■ 106 अभ्यर्थियों का बेगूसराय के सातो विधानसभा सीटो में नामांकन प्रपत्र की जांच करने के बाद पाया गया सही।
■ कौन – कौन विधानसभा की सीट से नामांकन प्रपत्र हुआ रद्द।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय विधानसभा की सीट से 20 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी का नामांकन प्रपत्र हुआ रद्द।
मटिहानी विधानसभा सीट से कुल 15 अभ्यर्थियों में से 2 अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र जांच करने के बाद हुआ रद्द। तेधडा विधानसभा की सीट से 14 अभ्यर्थियों में से 14 अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र जांच होने के बाद पाया गया सही।
बखरी विधानसभा सीट से 14 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी का नामांकन प्रपत्र हुआ रद्द ।
बछवारा विधानसभा की सीट से 20 में से 20 अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र जांच होने के बाद पाया गया सही ।चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से 21 अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थियों का नामांकन जाँच होने के बिद हुआ रद्द।