कन्हैया पासवान की रिपोर्ट
बेगूसराय के खुदरा खाद बीज कीटनाशक व्यापारी संघ के द्वारा विष्णुपुर में स्थित नौलखा मंदिर परिसर में बड़े ही उत्साह के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
खुदरा व्यापारियों ने आपस में रंग गुलाल लगाकर एक दूसरों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान खुदरा बिक्रेता संघ के मौजूद सभी सदस्यों के द्वारा जहाँ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामना दी।
वही इस का कार्यक्रम में संगीत और नृत्य कर के होली के उत्सव को और भी मनोरंजक बना दिया।
तथा एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमे संगठन के बनने से लेकर अबतक संगठन की क्या उपलब्धि क्या रही उस पर चर्चा की गई।
इसके अलावे संगठन के सदस्यों को थोक विक्रेताओ से किस तरह का सहयोग प्राप्त हुआ और उनसे किस तरह की परेशानी हुई उसपर भी चर्चा की गई ।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पोद्दार, सचिव रामकुमार सिंह, मटिहानी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, आलोक कुमार, अरुण कुमार सिंह, संजीव, शारदा सिंह, नागो सिंह, जय नंदन सिंह, अमित कुमार, धबौली के पैक्स अध्यक्ष प्रकाश भगत, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई ।