बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा बचाओ के तहत दिया धरना
बेगूसराय /अजय शास्त्री
बुधवार को बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर “शिक्षा बचाओ अभियान” के तहत समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर करीब 100 से अधिक विद्यालय व्यवस्थापक शिक्षकों ने एक दिवसीय सत्याग्रह किए। सत्याग्रह में उपस्थित शिक्षकों शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश कुमार जी की अगुवाई में 11 सूत्री मांग जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। इस इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के व्यवस्थापकों ने अपने पदाधिकारी के समक्ष अपनी अपनी समस्या को रखा। चाहे वह शिक्षक की समस्या हो, चाहे छात्र की समस्या हो चाहे शिक्षकेतर- कर्मचारियों की समस्या हो, सबों ने अपने मन की बात को सबके समक्ष रखने का प्रयास किया। सबों ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार जल्द से जल्द मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत वकाया 20 करोड़ रूपये की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान तुरंत करें। इसके बाद व्यवस्थापकों ने एक स्वर में कहा कि यदि निजी विद्यालयों को जल्द से जल्द नहीं खोला गया तो हमारे आने वाले भविष्य गूंगी बहरी हो जाएगी। निश्चित रूप से सरकार और समाज को समस्याओं को समझने का प्रयास करना होगा। हम वह नहीं है कि अपनी मर्यादा को भूल कोई अन्य काम करने लगेंगे। सबों ने एक स्वर में कहा कि यदि तुरंत हमारे समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो “जब तक समाधान नहीं, तब तक प्रस्थान नहीं ” सोच के साथ आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्य शिष्टमंडल, जिसमें महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष मजहीर जकरया, आजीवन सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य अभीतोष कुमार मधुकर ने 11 सूत्री मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप अपनी बातों से अवगत कराया