बिहार ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :जयमंगला वाहिनी परिवार के रक्तवीर अमित चौहान ने अपने शादी के 18 वें सालगिरह पर अपनी धर्मपत्नी चंदा चौहान के साथ सदर अस्पताल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर रक्त केंद्र में जयमंगला वाहिनी के सदस्यों के संग रक्तदान किया।वहीं पर अभिषेक ने भी अपने शादी के तीसरे सालगिरह के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी के संग रक्तदान किया।जयमंगला परिवार के जिलाध्यक्ष सौरभ व विभाग अध्यक्ष मनोज ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोग अब रक्तदान को उत्सव की तरह सेलिब्रेट कर रहे है जो गर्व का पल हैं।अवनीश व सुमन्त ने बताया कि रक्तदान करने के बाद किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं।
सूर्या व सुमित ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन ज़िंदगी बचती है,इसलिए रक्तदान कर जीवन बचाने का मौका मिले तो सामने आइये रक्तदान करने के लिए।
प्रशांत व प्रभाष ने बताया कि रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें मुक्त में हो जाती हैं।सोनू वत्स व राजन ने बताया खुशी के इस पल में रक्तवीर दंपति को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा उपहार में दिया गया।इस अवसर पर ब्लड बैंक के कर्मी नीतीश,वैभव,राजन,सोनू वत्स,सोनू,शुभम,बिंदु चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।केपी