बुलुरानी सिंह हुई आजसू में शामिल पोटका से उम्मीदवारी तय
आज दिनांक 14 नवम्बर को सन्ध्या 5 बजे जिला परिसद चेयरमैन श्रीमती बुल्लू रानी सिंह झारखण्ड सरकार के मंत्री और आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिश के समक्ष आजसू पार्टी में विधिवत रूप से शामिल हुई , श्रीमती बुल्लू रानी सिंह के पार्टी में शामिल होने पर श्री सहिश ने कहा कि इनके आने से आजसू पार्टी मजबूत हुई है साथ ही कोल्हान में पार्टी को एक मजबूत सशक्त और प्रखर महिला नेत्री मिली है और इसका लाभ आगामी चुनाव में जरूर मिलेगा ,उक्त समारोह में शामिल हुई श्रीमती बुल्लू रानी सिंह ने कहा कि आजसू के नेतृत्व क्षमता और झारखंडी विकाश की सोच हमे प्रभावित कर दिया ,और मैं बहुत दिनों से सोच ही थी कि झारखण्ड राज्य के सामुचित विकास में हिस्सेदारी या अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आजसू जैसे राजनीतिक प्लेटफ्रॉम की जरूरत है और इस कार्य मे मेरे लिए कारगर शाबित हुए वर्तमान पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह जिनके अथक प्रयास से यह सफल हुआ है आज जिस परिवार में शामिल होने के लिए मैं व्याकुल थी आज मेरा घर मिल गया, सदस्यता मिलन समारोह में मुख्य रूप से मंत्री के साथ जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह, श्यामकृष्ण महतो,अप्पू तिवारी,चन्द्रेशबर पाण्डेय,करण साहू,सचिन प्रसाद,सविनय सिंह,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे..!!